एप डाउनलोड करें

एंड्रॉइड जोन न्यू शोरूम का शुभारंभ

राजसमन्द Published by: कमलेश पालीवाल Updated Sun, 30 Apr 2017 08:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजनगर। राजसमंद ज़िला मुख्यालय पर राजनगर,कांकरोली मेंनरोड आईडीबी बैंक के पास एंड्रॉइड जोन नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ पूज्य संत महंतो के सानिध्य में संपन्न हुआ। प्रतिष्ठान के श्री नीलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि एंड्रॉइड जोन नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ पूज्य संत बिहारीदस जी महाराज, चेतनदस जी आश्रम राजनगर, पूज्य संत विश्वनाथ जी महाराज नरसिह द्वारा आश्रम कुंवारिया के सानिध्य में हुआ। नवीन प्रतिष्ठान पर विभिन कंपनियों के नए मोबाइल एसेससरीज़ व रिपेरिंग का उचित दरों पर कार्य होगा। इस अवसर पर सर्वश्री पूज्य संतो के साथ समाजसेवी किशन सिंह शक्तावत मदारा, राजसमंद नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, उपजिला प्रमुख सफलता गुर्जर, सतीश आचार्य, फतहचंद सामसुखा, प्रभुलाल कालबेलिया, सुंदरलाल कुमावत, पार्षद मोहन कुमावत, गायत्री शक्ति पीठ के मोहनलाल गुर्जर, विजय बहादुर जैन, अशोक टांक, हेमंत रजक, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, ललित खींची, योगेश पुरोहित सहित कई गणमान्य जनों की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोचार, करकमलों के साथ शुभारंभ हुआ। प्रतिष्ठान के श्री नरेश पालीवाल ने मौजूद संत महानुभावो का श्रीफल व इकलाई से सम्मान किया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-कमलेश पालीवाल
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next