फलोदी। पालीवाल समाज के लाड़ले सपूत आईपीएस श्री अनिल पालीवाल पदोन्नत होकर अतिरिक्त महानिदेशक एसओजी एवं एटीस के पद पर पदस्थापित होने पर समस्त पालीवाल समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन एवं नवनिर्मित पालीवाल छात्रावास भवन पोकरण के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित समारोह पालीवाल छात्रावास पोकरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज सेवा मंडल फलोदी अध्यक्ष श्री हरनारायण पालीवाल होपारड़ी गांव के निवासी आईपीएस ऑफिसर श्री अनिल पालीवाल का राजस्थान पुलिस एसओजी में अतिरिक्त महानिदेशक बनने पर फलोदी में पालीवाल समाज एवं सर्वसमाज द्वारा नागरिक अभिनंदन कर स्वागत किया। दिनांक 12 अगस्त को पालीवाल के फलोदी पहुंचने पर शहर में जगह-जगह पुष्पमालाओं से स्वागत, सम्मान कर उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सर्वश्री डॉ. बी. आर पालीवाल, शहर अध्यक्ष पन्नालाल व्यास, भाजपा के वरिष्ठ नेता जानकीलाल शर्मा, राधाकिशन थानवी, ओम बोहरा, सर्वसमाज अध्यक्ष बृजमोहन बैणावत, जयराम गज्जा, रामावतार बोहरा, जयप्रकाश बोहरा, जगदीश पालावाल, दिलीप व्यास, मांगीलाल बोहरा, मनोज कुमार पालीवाल, जयप्रकाश पुरोहित, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पन्नालाल व्यास, नीरज राजपूत, दिनेश पालीवाल, प्रेम पालीवाल, कमल पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, खुशालचंद पालीवाल सहित शहर के कई समाजसेवियों ने पालीवाल का नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर फलोदी एसडीएम पुष्पा कंवर सिसोदिया, जिला उद्योग केंद्र निदेशक अंजुला आसदेव, एडिशनल एसपी जस्साराम बोस, थानाधिकारी राजीव भादू सहित शहरवासी मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Sanjay Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...