एप डाउनलोड करें

शिवसेना नेता जीतू सिंधी की दुकान में लूटपाट कर तोडफोड़ करने व हमला करने वालों के ख़िलाफ़ कोर्ट के आदेश पर मुक़दमा दर्ज

राजस्थान Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 30 Jul 2020 03:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सवाई माधोपुर  (सीताराम गर्ग...)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास 5 ,6 माह पूर्व  हुए गोली कांड में  हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रभारी जितेंद्र सिंधी जीतू को झूठा फसाने का आरोप लगाया गया है वहीं जितेन्द्र सिंधी की टोंक बस स्टैंड पर कई वर्षों से संचालित  दुकान में तोड़फोड़ कर, लूटपाट करने वाले व उनके घर पर हमला करने वाले समुदाय विशेस के कुछ लोग़ो व नगर  परिषद के कर्मचहरियो व पुलिस प्रशासन के सम्बंधित लोग़ो के ख़िलाफ़ जीतू सिंधी की पत्नी अंजली व जीतू की सिकायत पर न्यायालय के आदेश पर मांउटाऊ न थाने में दर्ज मुकदमे में कोई कार्यवाही नहीं करने का शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजा भैया व जितेन्द्र सिंधी की पत्नि अंजलि ने आरोप लगाया है। बुधवार को  अपने निवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए अंजलि ने बताया कि दुकान में तोड़ फोड़ लूटपाट की घटना के दिन ही पुलिस को शिकायत कर मामला दर्ज करने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मजबुर होकर न्यायालय में इस्तगासा दायर किया तब जाकर पुलिस ने मार्च में न्यायालय आदेश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आज तक कोई कारवाही नहीं की है।  राजा भैया ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर उन तमाम लोग़ो के ख़िलाफ़ थाना मानटाउन में एफ आइ आर संख्या 0073/2020 धारा 147, 166, 166ए, 201, 295ए, 298, 323, 341, 307, 327, 395, 402, 452, 505 ,34 आइ पी सी के तहत दर्ज की गई थी  जिसमें कुल्लू सूटर बब्लू बघेडा अख़्तरअली हज़रतअली फ़िरोज़ सद्दाम हसरत जरिफ नफ़ीस आरिफ़ फ़िरोज़राणा इरफ़ान गोल्डन व अज्ञात लोग़ो के साथ साथ नगर पालिका परिषद के सम्बंधित अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के सम्बंधित कर्मचारियों को नामजद किया गया है। दिल्ली से माधोपुर आए हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रधान एडवोकेट राजेंद्रसिंह राजा व जीतू सिंधी की पत्नी श्रीमती अंजली ने एफ आइ आर की कोपी पत्रकारों को दी । राजा व अंजली ने बताया की जिस तरह से हिंदू नेता जीतू सिंधी व शंकर जंगम को एक साजिस के तहत झूँठे केस में फँसाया गया है। उसको देखते हुए उन्हें पुलिस जाँच पर भी पूर्ण विश्वाश  नही है ।उन्होंने बताया कि एफ आइ आर में खुद पुलिस व नगर परिषद के कर्मचारी भी अभियुक्त हैं एसे में उसी थाने के अधिकारी केसे निष्पक्ष जाँच कर सकते हैं ।उन्होंने ये जाँच किसी अन्य वरिस्ठ अधिकारी या न्यायायल की देख रेख में कमेटी गठित कर जांच कराई जानी चाहिए थी। उन्होंने कहांकी फ़िर भी वो जाँच ओर कर्यवाही का इंतज़ार करेंगे ओर आवशकता होने पर हाई कोर्ट में रिट पेटिशन दायर करेंगे।  राजा भैया ने कहा कि पिछले दिनों  जीतू  सिंधी की टोंक बस स्टेंड बजरिया स्थित दुकान पर लोग़ो ने साजिसन लूटपाट तोड़फोड़ व हमला किया था ओर काफ़ी समान लूट कर ले गये थे फ़िर तुरन्त बिना किसी आदेश के बिना कोई पूर्व नोटिस दिए नगर पालिका परिषद व पुलिस के लोग़ो ने भी जबरन जीतू की दुकान में तोड़फोड़ कर सारा सामान उठा कर जप्त कर ले गये थे ओर सारे सबूत भी मिटाने का प्रयास किया था ।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next