जोधपुर (राज.)। पालीवाल नवयुवक मंडल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह 12 फरवरी को लेकर पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर पालीवाल नवयुवक मंडल की टीम ने कोरनावटी पालीवाल समाज का दौरा कर सभी को प्रतिभा सम्मान समारोह का निमंत्रण पत्र के साथ प्रचार-प्रसार की साम्रगी का भी वितरण किया गया। पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह 12 फरवरी को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रचार जोरों से चल रहा है पालीवाल समाज जोधपुर नवयुग मंडल की ओर से फलौदी क्षेत्र का पोकरण क्षेत्र का दौरा कर संभाग के सभी मंडल के अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, समाजसेवी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा (आ.मंच) जोधपुर देहात ने आयोजन में भाग लेने के लिए निमंत्रण पालीवाल समाजबंधुओं को दिया। पालीवाल नवयुवक मंड़ल जोधपुर ने पालीवाल समाजबंधुओं को आयोजन में सादर निमत्रंण देकर आयोजन में पधारने का निवेदन कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
www.paliwalsamaj44.com