एप डाउनलोड करें

रक्त की एक बूंद किसी जरूररतमंद को जीवन दान देने में सक्षम: डॉ. विष्णुकांत

राजस्थान Published by: Suresh Bhat Updated Tue, 10 May 2016 02:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। रक्त की एक बूूंद किसी जरूरतमंद को जीवनदान दान देनें में सक्षम है। स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। स्काउट गाइड कार्यकर्ता न केवल स्वयं जरूरत पडऩे पर स्वैच्छिक रक्तदान कर किसी जरूरतमंद को जीवनदान देने में सक्षम है बल्कि अपने सद् कार्यों एवं प्रयासों से जनमानस को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित करते है। यह विचार जिला पुलिस अधीक्षक ने स्काउट व गाइड की ओर से आयोजित जिला स्तरीय स्काउट मास्टर बैसिक कोर्स के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। सीओ सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि शिविर के मापन समारोह के अवसर पर स्काउट मास्टर बैसिक कोर्स के 15 संभागी स्काउट मास्टर द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। इस अवसर डॉ. एसएल जैन, भंवरलाल वागरेचा, शब्बीर हुसैन बोहरा, राजेश विजयवर्गीय, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत पालीवाल, सम्पतलाल लोढा ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।

मूक पक्षियों हेतु बांधे चुग्गा पात्र एवं परिण्डे

समापन समारोह के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पक्षियों के लिए चुग्गापात्र तथा परिण्डा अभियान में स्वच्छ एवं ठण्डा पानी एवं दाना पुरित कर जिले में इस अभियान के शुभारंभ का आगाज किया गया है।

इनका किया सम्मान

स्काउट मास्टर बैसिक कोर्स के प्रभारी फूलचन्द पारगी बांसवाडा को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विष्णुकांत शर्मा द्वारा मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरणा ओढ़ाकर अभिनन्द किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक दल सदस्य राकेश टांक, हरिकृष्ण गर्ग, धर्मेन्द्र गुर्जर, धीरज मेहता, राकेश सांचीहर स्वैच्छिक रक्तदाताओं स्काउट मास्टर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

फोटो - रक्तदान करते स्काउट्स व पक्षियों के लिए परिण्डे बांधते अतिथि।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next