एप डाउनलोड करें

पत्नी गई मायके और पति की हो गई मौत : हाथ-पैर बांधकर हत्या करने का लगा आरोप

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 25 Apr 2022 11:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विनोवा नगर गांव में रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. लोग दाह संस्कार करने की तैयारी में जुटे थे लेकिन पुलिस को भनक लग गई और मौके पर पहुंचकर ऐसा करने से रोक दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक सिंधू राजवंशी की पत्नी ललिता देवी ने अपने ही ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.  

पत्नी ललिता का कहना है कि उसके पति को उसकी ननद, सास सहित अन्य लोगों ने हाथ-पैर बांधकर हत्या की है. उसने कहा कि मौत के बारे में उसे सूचना दिए बगैर ही पति के शव का दाह संस्कार किया जा रहा था. ललिता ने कहा कि गांव के लोगों ने फोन कर इसकी जानकारी दी तब जाकर उसको पता चला.

जब वह अपने मायके वालों के साथ विनोवा नगर अपने ससुराल पहुंची तो किसी ने साफ नहीं बताया कि उसकी मौत कैसे हुई. इधर, मृतक सिंधू राजवंशी के पिता अमृत राम ने बताया कि उनका बेटा पहले से ही मिर्गी रोग से ग्रसित था. मिर्गी आने से वह हमेशा बेहोश हो जाता था. इसी कारण उनके बेटे की मौत हुई है.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next