WaBetaInfo की जानकारी के अनुसार WhatsApp एक धाकड़ फीचर लेकर आ रहा है जो यूजर्स को चैनल्स बनाने का ऑप्शन देगा और उन्हें सब्स्क्राइब करने का भी ऑप्शन देगा.
इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को कई तरह की सहूलियत है मिलेंगी जिनमें यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और उस चैनल पर मौजूदा कंटेंट को देख सकते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं मिलेगी कि आपने किस चैनल को सब्सक्राइब किया हुआ है. किसी चैनल के बारे में आप सिर्फ तभी जान सकते हैं जब आप उस चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे. उस चैनल को किस व्यक्ति ने सब्सक्राइब किया है यह आपको पता नहीं लगेगा. चैनल पर जिन भी लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा होगा आप उन्हें देख पाएंगे लेकिन आपको उनका नंबर शो नहीं होगा. आपने उनमें से किसी व्यक्ति को ऐड किया हो या ना किया हो फिर भी आपको उनकी लिस्ट दिखाएगी बस आपको नंबर नहीं मिलेगा
व्हाट्सऐप पर आने वाले इस फीचर को टेलीग्राम वाले चैनल फीचर की तरह माना जा रहा है जिस पर लोग सब्सक्राइब करते हैं और उस चैनल पर मौजूद कंटेंट का लाभ उठाते हैं. यह फीचर कुछ ही समय में यूजर्स को मिलने लगेगा फिलहाल तो यह फीचर एंड्रॉयड 2.23.8.6 में देखा गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से जरूरी अपडेट्स हासिल कर पाएंगे और इसमें समय भी नहीं लगेगा. इस चैनल में जितने भी मैसेज आएंगे वह इंक्रिप्टेड नहीं होंगे.
Whatsapp चैनल हैंडल का सपोर्ट करेंगे जिससे यूजर्स व्हाट्सएप के अंदर यूजर नेम सर्च करके किसी खास व्हाट्सएप चैनल को सर्च कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि टेलीग्राम के चैनल फीचर से यह फीचर कहीं ज्यादा बेहतर होगा और इसमें कई बड़ी खासियत यूजर्स को देखने को मिल सकती हैं ऐसे में अब whatsapp इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा.