एप डाउनलोड करें

स्कूल से घर लौट रहीं दो छात्राओं की दर्दनाक मौत

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 09 May 2024 12:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तराखंड.

उत्तराखंड के चंपावत जिले में बुधवार को एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से उसके नीचे दबकर दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। चंपावत के पुलिस अधीक्षक गणपति ने बताया कि दुर्घटना दोपहर बाद सूखीढांग-मिनार मार्ग पर उस समय हुई जब तलियाबांज हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राएं घर लौट रही थीं।

अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्राएं बुढ़म क्षेत्र के सुकनी गांव की कविता (17) और अनीता (16) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों छात्राएं पैदल घर आ रही थीं लेकिन रास्ते में वे सड़क निर्माण के लिए सामान ढो रहे टैक्टर ट्राली में सवार हो गईं।

अधिकारी ने बताया कि जैसे ही टैक्टर थोड़ी दूर पहुंचा कि तभी अचानक ट्रॉली पलट गई और दोनों उसके नीचे दब गयीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त किया। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उनके परिजनों से फोन पर बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल लाया गया है

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next