एप डाउनलोड करें

करीला माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, उत्तर प्रदेश से आए थे श्रद्धालु

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Sun, 26 Oct 2025 10:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंगावली.

अशोकनगर जिले के मुंगावली में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें करीला माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा मदऊखेड़ी गांव के पास हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बिरधा से करीला माता के दर्शन करने आए थे और दर्शन के बाद अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next