शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा
अबोहर. डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन ने बताया कि अबोहर शहर में विभिन्न स्थानों पर मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में तीन युवकों को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है.
तीनों आरोपियों से 11 मोटरसाईकिल बरामद किये गये हैं. मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस के प्रभारी नवप्रीत सिंह, सीडफार्म चौकी प्रभारी राजवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने यशपाल सिंह उर्फ यश पुत्र रणबीर सिंह वासी गली नं. 3 सराभा नगर अबोहर को गिरफ्तार किया था.
आरोपी की निशानदेही से नगर थाना पुलिस ने 7 मोटरसाईकिल बरामद किए हैं. डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि सीआइए अबोहर 2 के प्रभारी गुरदीप सिंह, एएसआई इकबाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लखबीर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र सुलतानराम वासी गिदडा़ंवाली व मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू पुत्र राजिंद्र सिंह वासी नई आबादी गली नं. 20 बड़ी पौड़ी अबोहर को दो मोटरसाईकिल सहित बरामद किये थे. अब तक आरोपियों से 4 मोटरसाईकिल बरामद किये गये हैं. मामले की जांच जारी है. अभी और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
फोटो : पुलिस पार्टी व आरोपी, बरामद मोटरसाईकिल.