कंपनी का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी के हिसाब से टोटल 730जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps की हो जाती है। बीएसएनएल के पोर्टफोलियो का यह सबसे महंगा प्लान है।
अगर कम कीमत में बीएसएनएल का लॉन्ग टर्म प्लान चाह रहे हैं, तो STV_198 आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस प्लान में कंपनी 50 दिन की वैलिडिटी दे रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इसमें आपको डेली 2जीबी के हिसाब से कुल 100जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में लोकधुन का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।
वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स को कंपनी Data_WFH_151 प्लान दे रही है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 40जीबी डेटा मिलेगा। 28 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान जिंग के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। वहीं, Data_WFH_251 में कंपनी इतनी ही वैलिडिटी के साथ जिंग का फ्री सब्सक्रिप्शन और 70जीबी डेटा दे रही है।