एप डाउनलोड करें

Social Media पर उड़ा Punjab CM भगवंत मान की दूसरी शादी का मजाक, वायरल हो रहे ऐसे मिम्स

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Fri, 08 Jul 2022 07:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शादी रचा ली है। उन्होंने गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी रचाई है। दोनों ने अपने परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दे गुरप्रीत कौर और भगवंत मान को सोशल मीडिया पर लगातार शादी की बधाई मिल रही है। हालांकि कई लोग उनकी शादी का मजाक भी बना रहे हैं और तरह-तरह के मिम्स शेयर कर रहे हैं।

बता दें, भगवंत मान की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। इसके अलावा कई लोग उनके सीएम आवास पहुंचे। बता दे इससे पहले भगवंत मान की शादी इंदरप्रीत कौर से हुई थी जिसके बाद उनके घर 2 बच्चों का जन्म हुआ जिनका नाम सीरत कौर मान और दिलशान सिंह मान है।

उनकी बीवी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं। बता दे जब भगवंत मान ने सीएम पद की शपथ ली थी, तब उनके दोनों बच्चे शामिल हुए थे। हालांकि 6 साल पहले इंद्र प्रीत कौर और भगवंत मान का तलाक हो चुका है। दोनों ने साल 2015 में आपसी रजामंदी से तलाक लिया।

अब उन्होंने 32 साल की गुरप्रीत कौर के साथ शादी रचाई जो हरियाणा की रहने वाली है। हालांकि वह वर्तमान में पंजाब के राजपुरा में रहती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गुरप्रीत कौर के माता-पिता खेती बाड़ी का काम करते हैं। वही गुरप्रीत ने महरिशी मारकंडेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एमबीबीएस की पढ़ाई की। बता दें, गुरप्रीत अपने परिवार में तीसरे नंबर की लड़की हैं, उनकी दो बड़ी बहन विदेश में रहती हैं।

बता दें, जब केजरीवाल भगवंत मान के शादी में पहुंचे तो उनको लेकर भी कई तरह के मिम्स बन रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा लोगों ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी नहीं छोड़ा और उनके ऊपर भी कई तरह के मिम्स बना डाले।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो गुरमीत कौर पहले से ही सीएम भगवंत मान के परिवार के संपर्क में थी। दोनों का कई बार एक दूसरे से मिलना जुलना हुआ। इसके बाद ही उनके माता-पिता ने मान से शादी के लिए हामी भरी। वही मान की मां और बहन ने ही गुरप्रीत को पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने गुरप्रीत को अपने घर की बहू बनाया। कहा जा रहा है कि पति भगवंत मान सिंह की तरह ही गुरप्रीत को भी राजनीति में आने का शौक है। इसके अलावा वह भगवंत मान की स्टैंड अप कॉमेडी को भी काफी पसंद करती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next