शादी में अक्सर लोग खाते-पीते खुशी मानते दिखाई देते हैं। मंडप को अच्छे से सजाया जाता है, लोगों के लिए खूब व्यवस्थाएं की जाती है। एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें शादी के लिए सजाये के पांडाल में ही जमकर मारपीट हुई। जिस जगह पर लोग अच्छे कपड़े पहनकर बैठे थे, कुछ ही देर में वह जगह अखाड़ा बन चुकी था।
वीडियो की शुरुआत में दिखाई दे रहा है कि शादी के हॉल में टेबल के आसपास बैठे हैं, खुशी का माहौल है। अधिकतर लोग खाना खा रहे हैं। इसी बीच एक शख्स टेबल के पास आता है और बदसलूकी करता है। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद तो शादी की जगह अखाड़ा बन गई और भगदड़ मच गई।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘किसी शादी समारोह में इस तरह की हरकत देखकर काफी दुख और पीड़ा महसूस होती है। कोविड-19 के बाद लोगों ने धैर्य खो दिया है और ऐसे छोटे-छोटे मुद्दों पर भड़क रहे हैं। भगवान उन बच्चों और परिवार को आशीर्वाद दें जो इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे थे। उन्होंने अच्छी व्यवस्था की थी।’
एक अन्य ने लिखा, ‘इस तरह लड़ाई झगड़ा कर लोग दूसरे की शादी को खराब करते हैं। कम से कम किसी के यहां मेहमान बनकर जाओ तो अपने आप पर कंट्रोल कर लिया करो।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे मेहमानों को शादी में नहीं बुलाना चाहिए, जो मेजबानों की इज्जत का ख्याल ना रख सकें।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ऐसे समय में धैर्य का परिचय देना अति आवश्यक होता है।’
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स आकर खाना खा रहे मेहमान के साथ बदसलूकी की, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। कमेंट करते हुए अधिकतर लोगों का कहना है कि किसी शादी में हमें इस तरह की हरकतों से बचना चाहिए, क्योंकि इससे मेजबान की मेहनत और तैयारी पर पानी फिर जाता है।