अरुणाचल प्रदेश में वोटों की गिनती के बीच ईटानगर स्थित बीजेपी के दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह 11.20 बजे के आसपास पटाखे फोड़े. उनकी ओर से यह आतिशबाजी तब की गई, जब सत्तारूढ़ बीजेपी रुझानों में 15 सीटों पर जीतने के साथ 31 सीटों पर आगे चल रही थी. एनपीपी फिलहाल छह सीट पर बढ़त बनाए है. पहाड़ी राज्य में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं और वहां बहुमत के लिए किसी भी दल को 31 सीटें चाहिए होंगी.
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सिक्किम में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को रुझानों में फिर बहुमत मिल गया है. उधर, अरुणाचल प्रदेश में भाजपा फिर सरकार बनाती दिख रही है. भाजपा यहां 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है. अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा के लिए 19 अप्रैल 2024 को एक चरण में वोटिंग हुई थी.
अरुणाचल प्रदेश की 60 और सिक्किम की 32 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य के फैसला के लिए मतगणना जारी है. अभी तक के रुझानों में अरुणाचल में भाजपा और सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को बहुमत मिलता दिख रहा है. SKM का लोकसभा चुनावों में NDA के साथ गठबंधन है, लेकिन विधानसभा चुनाव वह अकेले लड़ा है.