रांची : झारखंड की राजधानी रांची में महिला दरोगा की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. यह मामला जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू का है.जहां वाहन चेकिंग के दौरान 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो को पशुओं से लदा पिकअप वैन के चालक ने कुचल दिया. जिससे दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार सुबह 3:00 बजे के आसपास हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गौतस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली.उसके बाद सिमडेगा के बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया.पशुओं से लदा पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भागना शुरू किया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इसकी सूचना कामडारा पुलिस को दी.
बैरियर भी तोड़कर भागा ड्राइवर : पुलिस ने वहां बैरियर लगाया लेकिन चालक ने उसे तोड़कर भागा.फिर तोरपा पुलिस ने बैरियर लगाया तो वहां भी तोड़कर भाग गया.उसके बाद सूचना खूंटी पुलिस को दी गई .खूंटी पुलिस ने रात में नाका पर चेकिंग लगाया वहां से चकमा देकरदूसरे रास्ते से रांची की ओर भागा. उसके बाद सिमडेगा पुलिस ने सूचना रांची पुलिस को दी.