एप डाउनलोड करें

Railway New App Launch : रेलवे का नया का धांसू ऐप आया, अब कंफर्म टिकट के साथ मिलेंगी अनेक सुविधाएं

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Thu, 18 May 2023 08:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

NuRe Bharat Network और RailTel ने एक नए रेलवे ऐप PIPOnet को लॉन्च किया है। जिसके तहत इस रेल यात्री एक साथ कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस नए ऐप में ई-टिकट सुविधा के साथ सफर के दौरान ही यात्री रुकने के लिए होटल की बुकिंग भी कर सकता है। इसके अलावा इसमें एंटरटेनमेंट के भी कई ऐप को जोड़ा गया है। जिससे यात्रियों को सफर के दौरान मनोरंजन हो सके।

ऐप एक सुविधा अनेक

इस ऐप की खास बात यह है कि इससे आप एक साथ कई सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। आपको अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं RailTel का कहना है कि, इस ऐप के माध्यम से उनकी तरफ से NuRe भारत नेटवर्क के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की गई है।

इन सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

कंपनी की मानें तो उनकी ओर से ऐप में Netflix, Uber, Ola जैसी सर्विस को इंटीग्रेट किया गया है। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर ऑनलाइन ट्रेन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, रुकने का रिजर्वेशन, फूड जैसी सुविधाएं यात्रियो की मिल रही हैं। इस ऐप पर विज्ञापन के लिए भी स्पेस दिया गया है। आपको बता दें, कंपनी ने अगले 5 साल के अंदर इस ऐप से 1,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का टारगेट रखी है।

खर्च करने पड़ेंगे पैसे

आपको बता दें इन सुविधाओं के लिए भी आपको पैसे खर्च करने होंगे। इस ऐप पर टिकट के साथ कोई भी सर्विस फ्री में नहीं दी जा रही है। ऐसे में अगर आप कोई अन्य सर्विस का लाभ लेना चाह रहे हैं तो उसके लिए भी आपको पैसे खर्च करने पड़ेगे।

ऐसे कर सकते हैं इंस्टॉल

अगर आप इस ऐप को इंस्टॉल करना चाहता है तो, इसके लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। NuRe Bharat Network के CEO सैक्स कृष्णा ने के अनुसार अगले दो हफ्तों में इस नए ऐप को Android Play Store पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। जहां से यात्री इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस नए ऐप को iOS यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध किया जा सकता है, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next