Indian Railways IRCTC Latest News in Hindi: भारतीय रेल (Indian Railways) ने कोहरा गिरने से पहले ही 20 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। साथ ही 14 रेल गाड़ियों के फेरे कम कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने मंगलवार (30 नवंबर, 2021) को यह निर्णय संरक्षा और सुरक्षा के मद्देनजर लिया। अब नई व्यवस्था एक दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक अमल में रहेगी।
फिलहाल नहीं चलेंगी : एक दिसंबर से मार्च तक लिच्छवी एक्सप्रेस (04005-04006), एक दिसंबर से एक मार्च तक ऊंचाहार एक्सप्रेस (04217-04218), दो दिसंबर से 24 फरवरी तक उज्जैन एक्सप्रेस (04309-04310), एक दिसंबर से दो मार्च तक महानंदा एक्सप्रेस (05483-05484), एक दिसंबर से एक मार्च तक अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस (02987-02988), दो दिसंबर से एक मार्च तक गोरखपुर एक्सप्रेस (02595-02596), एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कासगंज एक्सप्रेस (05039-05040), दो दिसंबर से दो मार्च तक छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस (05083-05084), एक दिसंबर से 28 फरवरी तक बांद्रा एक्सप्रेस (05067-05068) और एक दिसंबर से 28 फरवरी तक छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (05117-05118)।
इन गाड़ियों के फेरे हुए कम: 30 नवंबर से 24 फरवरी तक भागलपुर एक्सप्रेस (02367) मंगलवार और गुरुवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी। एक दिसंबर से 25 फरवरी तक 02368 भागलपुर एक्सप्रेस (02368) बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी। एक दिसंबर से 23 फरवरी तक आनंद विहार एक्सप्रेस (04412) बुधवार को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी। दो दिसंबर से 24 फरवरी तक आनंद विहार (04411) अपने मूल स्टेशन से कैंसल रहेगी। सात दिसंबर से 22 फरवरी के बीच मऊ एक्सप्रेस (05025) मंगलवार को मूल स्टेशन से निरस्त रहेगी।
10 दिसंबर से 25 फरवरी तक मऊ एक्सप्रेस (05026) शुक्रवार को नहीं चलेगी। एक दिसंबर से 27 फरवरी तक दुर्ग एक्सप्रेस (05159) बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी। दो दिसंबर से 28 फरवरी तक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को दुर्ग एक्सप्रेस (05160) मूल स्टेशन से नहीं चला करेगी। एक दिसंबर से 27 फरवरी तक आनंद विहार (02571) बुधवार, रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी। दो दिसंबर से 28 फरवरी के बीच आनंद विहार एक्सप्रेस (02572) सोमवार और गुरुवार को नहीं चलेगी।
एक दिसंबर से 26 फरवरी तक कैफियत एक्सप्रेस (02226) बुधवार और शनिवार को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी। दो दिसंबर से 27 फरवरी के बीच कैफियत एक्सप्रेस (02225) गुरुवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं रवाना होगी। एक दिसंबर से 27 फरवरी के बीच आनंद विहार एक्सप्रेस (02549) बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी व तीन दिसंबर से एक मार्च तक आनंद विहार एक्सप्रेस (02550) मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं दौड़ेगी।
हालांकि, अगर आप पहले से रिजर्वेशन करा चुके हैं और रद्द गाड़ियों या फिर चक्कर कम किए जाने वाली ट्रेनों में से है, तब आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप नियमों के हिसाब से रिफंड हासिल कर सकेंगे।