कोरोना काल में सबसे आर्थिक तंगी का सामना किया था| किसीने कम तो किसीने ज्यादा तंगी का सामना किया था, ऐसे में अगर किसीके पास अच्छी बचत थी, उनको बहोत कम परेशानी का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब हर कोई को समज आ गया है की हमारी रोजाना कमाई के साथ साथ हमें दूसरी इनकम भी रखनी पड़ेगी, जिससे उस पैसो से बचत की जा सके और ऐसे समय में उसका उपयोग हो सके|
अगर आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है| आप Amazon कंपनी में पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब कर सकते है| अगर आप नौकरी या धंधा करने का बाद उसमे से समय निकाल सकते है तो आप आसानी से Amazon के साथ पार्ट टाइम जॉब कर सकते है और महीने के 20,000 से 25,000 रुपये आसानी से कमा सकते है|
Amazon आमने सामान को डिलीवर करने के लिए बहोत बड़े स्केल पर भरती करता है| आप पार्ट टाइम में Amazon के डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकते है| इसमें बहोत कम समय में अच्छी कमी करने का मौका आपको मिलता है| आपको इसके लिए Amazon की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|
Amazon डिलीवरी बॉय की जॉब करने के लिए आपके पास एक बाइक चाहिए होगी, जिसके कागज आपके पास और ठीक होने चाहिए| इसके आलावा आपको अपने 12वि या कॉलेज के पासिंग का सर्टिफिकेट चाहिए होगा| इतना होने के बाद आप आसानी से यह काम शुरू कर सकते है|
आपको बतादे की Amazon एक चीज को डिलीवर करने पर आपको 15 से 20 रुपये देती है| अमूमन एक डिलीवरी बॉय 4 घंटो में 50 से 60 चीज डिलीवर कर देता है| जिसका मतलब यह होता है की अगर आप यह काम पुरे महीने करते है तो आप आसानी से 25, 000 रुपये कमा सकते है| आपको बतादे की इसमें पेट्रोल का खर्चा आपका होता है|