हिमाचल : 4 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 39 अन्य घायल हो गए। राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मंडी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंडोह बांध के पास केंची मोड़ पर एक पर्वतीय सड़क के किनारे एक दीवार से टकराकर हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिकारी ने कहा कि बस के चालक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बस मनाली से शिमला जा रही थी। उन्होंने कहा कि घायलों को मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घायलों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उन्हें बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगी। मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को तत्काल आर्थिक राहत प्रदान की गई।