एप डाउनलोड करें

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की इलाज के दौरान मौत : ASI ने सीने पर गोली मारी थी : मुख्यमंत्री ने शोक जताया

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 29 Jan 2023 09:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ओडिशा :

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. उन्हें ASI ने सीने पर गोली मारी थी जिसके बाद उनका भुवनेश्वर में इलाज किया जा रहा था. सीएम नवीन पटनायक ने घटना की निंदा की है.

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को कथित तौर पर गोली मार दी. गोली लगने से घायल हुए मंत्री की हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मौत हो गई है. अपोलो हॉस्पिटल के स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. वह गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां से एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. यहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने संवाददाताओं को बताया, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी. घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. भोई ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोपी एएसआई को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मुख्यमंत्री ने शोक जताया 

स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि सीएम ने मंत्री नब दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि वो सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे. उन्होंने लोगों के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई पहल की थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next