एप डाउनलोड करें

WU19 T20 WC Final : फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीत-रचा इतिहास

खेल Published by: Paliwalwani Updated Sun, 29 Jan 2023 09:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

साउथ अफ्रीका :

करीब साढ़े 15 साल पहले साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में नए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने पहली बार आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. उसी देश में साढे 15 साल बाद करीब 120 किलोमीटर दूर एक और नई कप्तान शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत की लड़कियों ने उस इतिहास को दोहरा दिया.

भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वर्ल्ड कप को जीत कर इतिहास रच दिया है. घातक गेंदबाजी के दम पर फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को महज 68 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद इस छोटे से स्कोर को 14वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव

पोचेफस्ट्रूम में भारतीय कप्तान शेफाली ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर तितास साधु ने इस फैसले को सही साबित करते हुए विकेट चटका दिया. फिर चौथे ओवर में स्पिनर अर्चना देवी ने दूसरा विकेट हासिल कर लिया. यहां से विकेटों को सिलसिला शुरू हो गया और 10वें ओवर की आखिरी गेंद तक भारत ने सिर्फ 39 रन तक ही 5 विकेट चटका दिए. इसमें तितास ने 4 ओवरों में 6 रन पर दो विकेट ले लिए थे, जबकि अर्चना ने भी दो विकेट चटका दिए थे.

टॉस हारकर भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई. शेफाली वर्मा की सटीक रणनीति के आगे गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी कर इंग्लिश टीम को महज 68 रन पर ही ढेर कर दिया.

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

भारतीय टीम ने आईसीसी द्वारा आयोजित पहले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की. धमाकेदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम करने के साथ ही शेफाली वर्मा की भारतीय टीम ने इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराया. पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का कारनामा अब इस टीम के नाम पर हो गया है.

करीब साढ़े 15 साल पहले साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में नए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने पहली बार आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. उसी देश में साढे 15 साल बाद करीब 120 

लड़कियों ने उस इतिहास को दोहरा दिया

करीब साढ़े 15 साल पहले साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में नए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने पहली बार आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. उसी देश में साढे 15 साल बाद करीब 120 किलोमीटर दूर एक और नई कप्तान शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत की लड़कियों ने उस इतिहास को दोहरा दिया. पहली बार आयोजित हो रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया. पोचेफस्ट्रूम में रविवार 29 जनवरी को खेले गए फाइनल में भारत ने 7 विकेट से दमदार जीत के साथ खिताब अपने नाम कर दिया. इसके साथ ही महिला क्रिकेट के इतिहास में भारत की झोली में पहला वर्ल्ड कप भी आ गया.

सौम्या-तृषा ने दिलाई जीत

गेंदबाजों के प्रदर्शन ने ही टीम इंडिया की जीत काफी हद तक पक्की कर दी थी, लेकिन फिर भी जीत तक पहुंचना जरूरी था. टीम इंडिया की शुरुआत भी हालांकि इस रनचेज में अच्छी नहीं रही. कप्तान शेफाली वर्मा और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली श्वेता सेहरावत सिर्फ 20 रन तक पवेलियन लौट गए. ऐसे में खतरा था कि कहीं भारतीय टीम भी इंग्लैंड की तरह लड़खड़ा न जाए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next