एप डाउनलोड करें

राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश कुमार होंगे विपक्ष के उम्मीदवार : सीएम ने कहा कोई दम नहीं

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 23 Feb 2022 12:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की पहल शुरू हो गई है. यह पहल कभी उनके राजनीतिक सलाहकार रहे प्रशांत किशोर ने की है. ऐसी चर्चा मंगलवार को सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर छायी रही. हालांकि इस बावत मुख्यमंत्री से मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दम नहीं है. 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर यह चर्चा छाई रही. मगर प्रशांत किशोर ने न तो इसका खंडन किया और न ही इसकी पुष्टि की है. इससे भी उनकी ओर से की जा रही इस पहल को बल मिलता है. हम सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कोई भी बड़ा पद हो नीतीश कुमार उसके लायक हैं. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अभी राष्ट्रपति पद के लिए कोई वेकैंसी नहीं है. वहीं राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति मटेरियल के रूप में देखा जा रहा है.

नीतीश कुमार की सोच राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है, इसलिए उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना सही होगा. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार पर फैसला विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सामूहिक रूप से लिया जाएगा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर विचार किया जा सकता है, लेकिन केवल तब, जब उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) भाजपा से नाता तोड़ ले.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next