नया साल शुरू होने में चंद दिन बचे हैं। साल बदलने के साथ 1 जनवरी से कई नियम भी बदलने वाले है। जिसमें बैंकिग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, एलपीजी सिलेंडर के दाम तक शामिल है। जो आपकी जेब के साथ बजट पर भी बोझ डालने वाले हैं। आइए जानते हैं 1 जनवरी 2022 से बदलने वाले इन नियमों के बारे में…
ATM से पैसे निकालना होगा महंगा – 1 जनवरी से एटीएम से पैसे निकालना महंगा होने जा रहा है। दरअसल RBI के नए नियम के अनुसार अब कस्टमर तय सीमा के बाद एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हैं। तो उन्हें प्रति ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये देने होंगे। जिसपर अलग से कस्टमर को GST भी देना होगा। आपको बता दें फिलहाल एटीएम से एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन करने पर 20 रुपये चार्ज देना होता है।
पोस्ट ऑफिस के नियम भी बदलेगा – इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने जानकारी दी है कि, 1 जनवरी से नगद निकासी और जमा पर लगने वाले शुल्क में बदलाव किया गया है। नए नियम के अनुसार अगर कोई कस्टमर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से निर्धारित फ्री लिमिट क्रांस करके लेनदेन करता है। तो उसे अतिरिक्त चार्ज चुकाना होगा।
डेबिट क्रेडिट कार्ड के बदल जाएंगे नियम – अगर आप भी क्रेडिट या डेबिड कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कि नए साल से ऑनलाइन कार्ड पेमेंट के नियम बदलने जा रहे हैं। डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा को देखते हुए ये बदलाव किए जा रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस नियम को 1 जनवरी 2022 से लागू करने जा रही है। RBI ने ऑनलाइन भुगतान को और सुरक्षित बनाने के लिए सभी वेबसाइट और भुगतान गेटवे द्वारा स्टोर किए गए ग्राहकों के डेटा को हटाने और इसके स्थान पर लेनदेन करने के लिए एन्क्रिप्टेड टोकन का उपयोग करने के लिए कहा है।
गूगल के ऐप यूज करने पर देना होगा चार्ज – गूगल 1 जनवरी से गूगल एड, यू ट्यूब, गूगल प्ले स्टोर और अन्य सर्विस के लिए चार्ज करना शुरू करेगा। वहीं गूगल अब आपके कार्ड से किए गए पेमेंट की डिटेल को सेव भी नहीं करेगा। इसलिए अब आपको हर महीने मैनुअल भुगतान करना होगा।
LPG सिलेंडर की कीमतें – हर एक महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर का भाव तय करती हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा होता है या नहीं।