ऑल्टो मारुति सुजुकी कंपनी की कार है, यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती और शानदार कार है, अगर आप भी यह कर को खरीदना चाहते है तो आप के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है। कंपनी ने ऑल्टो पर ईयर एंड डिस्काउंट ऑफर किया है। कई सारी कंपनियां स्टोक पूरा करने के लिए ईयर एंड डिस्काउंट देती है। तो जानिए ऑल्टो के हर एक मॉडल पर मिल रहे डिक्साउंट के बारे में विशेष जानकारी।
ऑल्टो के STD वेरिएंट पर आप 38,000 रुपए की बचत कर सकते है, इसमें आपको कंपनी तरफ से ऑल्टो कार खरीदने पर 20,000 रुपए ईयर एंड डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसिके साथ 15,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट कंपनी दे रही है, ओर कार खरीदने पर 3,000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस आपको मिलेगा।
3500 आरपीएम पर 69 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। ओर 6000 आरपीएम पर 48 Pm का पावर जनरेट करता है। यह कार में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिया है। ऑल्टो बहुत ही अच्छा माइलेज देती है, ओर इसकी कीमत भी सबसे कम है, इस लिए यह कार को ज्यादातर लोग पसंद करते है। यह कार का सीएनजी वेरिएंट 31.59 किमी/किलो की माइलेज देता है, इतना अच्छा माइलेज देने की वजह से यह कार को देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार भी कहते है।