एप डाउनलोड करें

अपने स्वार्थ के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं अन्य पार्टियों के नेता : रूपेन्द्र सिंह

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 28 Mar 2024 08:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अबोहर. आम आदमी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के विधायकों, सांसदों व अन्य नेताओं के धड़ल्ले से भाजपा में शामिल होने पर त्वरित टिप्पणी करते हुए ढाणी विशेषरनाथ के पूर्व सरपंच एवं सीनियर कांग्रेसी नेता रुपेन्द्र सिंह ने कहा है कि यह नेता जनता या देश की भलाई के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ के लिए ही अपनी मां जैसी पार्टी को छोडक़र भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस लिए आने वाले लोकसभा चुनावों में वोटरों को ऐसे दलबदलू नेताओं से सावधान रहना होगा। 

राष्ट्रीय छवि के साथ बातचीत करते हुए रूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि पिछले करीब डेढ़ वर्ष से आप और कांग्रेस के कई नेता अपनी पार्टी छोडक़र भाजपा में शामिल हुए हैं। जिनका कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। जबकि सच्चाई इससे कोसों दूर है।

गत दिवस भी जालंधर के एक सांसद व एक विधायक ने आम आदमी पार्टी छोडक़र भाजपा का कमल थाम लिया। लेकिन जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले यह विधायक और सांसद पार्टी की भला करने नहीं बल्कि अपनी  चमड़ी बचाने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन वोटरों ने पिछले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में विश्वास न करते हुए आम आदमी पार्टी के रूप में इन्हें विधायक और सांसद बनाया आज यही नेता जनता की भावनाओं पर लात मारकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।

इस लिए 1 जून 2024 को होने वाले लोक सभा चुनावों में ऐसे आधारहीन नेताओं से सावधान रहना होगा। रूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अपनी पार्टियां छोडक़र भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ाकर भारी मतों से विजयी बनाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। लेकिन जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले ऐसे नेताओं को भी सबक सिखाने के लिए वोटर भी तैयार बैठे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो नेता पार्टी के साथ धोखा कर सकता है वह जनता का भला कभी नहीं सोच सकता। इस लिए अपना कीमती वोट देते समय ऐसे दलबदलू नेताओं से सावधान रहे।

  1. Ad.

    SATYA NARAYAN SHARMA : Crime Reporter

    Contact No. 70870-64500, 98150-75201                                 

    Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR

    क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

    हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next