एप डाउनलोड करें

Post Office की इस शानदार स्कीम के बारे जानें, डबल हो जाएंगे पैसे

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 24 Jul 2021 06:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Post Office में आपकी बचत, जरूरत और उद्देश्य के हिसाब से कई तरह की Schemes चलाई जाती है. इसकी बड़ी खासियत है कि यहां सिक्योरिटी के साथ रिटर्न की गारंटी भी मिलती है. आपने अगर पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में निवेश किया है या करना चाहते हैं, तो जानिए इन स्कीम के बारे में 

1. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाॅजिट

इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस 1 से 3 साल के टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस ब्याज दर से 72 को डिवाइड करें तो परिणाम 13.09 आता है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इस स्कीम में पैसा लगाता है तो करीब 13 साल बाद उसका पैसा डबल हो जाएगा. वहीं 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर डाकघर 6.7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ऐसे में आपका पैसा 10.74 यानी करीब पौने 11 साल (10 साल, 9 महीने) में डबल हो जाएगा.

2. आरडी यानी रेकरिंग डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में इस समय 5.8की ब्याज दर मिल रही है. इस स्कीम में पैसा लगाने पर 12 साल 5 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा.

3. पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

डाकघर में सेविंग स्कीम में 4.4 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित है. यह भी बेहद भरोसेमंद स्कीम है. इस स्कीम में अगर कोई इनवेस्टमेंट करता है तो करीब 18 साल बाद उनका पैसा डबल हो जाएगा.

4. मंथली इनकम स्कीम

डाकघर के पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में इस समय 6.6 फीसदी ब्याज दर मिल रही है. इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा 10.91 यानी करीब 11 साल में डबल हो जाएगा.

5. सीनियर सिटीजन स्कीम

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम में इस वक्त 7.4 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है. ऐसे में इस योजना में आपके घर का कोई सीनियर सिटीजन इन्वेस्ट करता है तो यहां उनका पैसा 9.73 साल में डबल हो जाएगा.

6. पीपीएफ स्कीम

पीपीएफ यानी Public Provident Fund scheme, यह एक लाॅन्ग टर्म इनवेस्टमेंट स्कीम है. इस स्कीम में इस समय 7.1 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है. इस स्कीम में पैसा लगाने का कैलकुलेशन देखें तो आपकी रकम 10.14 साल में डबल हो जाएगी.

7. सुकन्या समृद्धि योजना

शुरू से ही सुकन्या समृद्धि योजना लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. बेटियों के नाम पर चलाई जा रही इस योजना के तहत अभी 7.6 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है. ऐसे में अगर कोई इस स्कीम में इनवेस्टमेंट करेगा तो 9 साल 6 महीने में उसका पैसा डबल हो जाएगा.

8. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम पर भी इस समय बेहतर रिटर्न मिल रहा है. इस समय इस स्कीम में निवेश पर 6.8 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है. इस रेट के हिसाब से करीब 10 साल 7 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा.

9. किसान विकास पत्र

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की तरह इस स्कीम में भी निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है. इसपर अभी 6.9 फीसदी ब्याज दर निर्धारित है. इस हिसाब से देखें तो यहां 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा. इसमें मिनिमम 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next