एप डाउनलोड करें

3 साल की बायबैक गारंटी के साथ 19 हजार में पाए Hero Splendor Plus, जानिए डिटेल्स

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 13 Nov 2021 09:03 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Hero Splendor की शुरूआती कीमत 64 हजार रुपये से 70 हजार रुपये के बिच मे होती है| इसमें RTO और इंश्योरंस एड करतो इसकी कीमत में थोडा इजाफा होता है| लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ऑफर के बारेमे बताएँगे जिसका लाभ लेकर आप Hero Splendor को केवल 19 हजार रुपये में अपने घर ला सकते है|DROOM वेबसाइट पर Hero Splendor बाइक को लिस्ट करा गया है| इसकी कीमत 19 हजार रुपये रखा गया है| बाइक बेहद ही अच्छी कंडीशन में दिख रही है| बाइक का मॉडल 2016 का है, बाइक 9 हजार किलोमीटर गम चुकी है| बाइक का रजिस्ट्रेशन HR-60 में करा गया है|

अगर आप Hero Splendor लेते हो तो वेबसाइट की और से आपको 3 साल की बायबेक की गारंटी दी जाती है, जिसका मतलब आप 3 साल के अन्दर आप अपनी बाइक फिरसे वेबसाइट को बेच सकते है| इसके साथ साथ फ्री रोडसाइड असिस्टंस भी दिया जाता है|Hero Splendor के स्पेक्स के बारेमे पहले जान लेते है| बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया हुआ है| इंजन एयर कुल्ड तकनीक के साथ आता है| यह इंजिन 8.02 ps का पावर और 8.05 nm का टार्क जनरेट करती है| इसमें 4 स्पीड गियर बोक्स दिया गया है|

Hero Splendor में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिए है जो ब्रेक लगाने में सहूलियत देते है| बाइक में ट्यूबलेस टायर भी दिए गए है| कंपनी का दावा है की बाइक 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है| या माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next