इनफिनिक्स नोट 12 5जी को एक किफायती 5जी स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल में 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए इस स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत तक छूट पाई जा सकती है। इसके अलावा हैंडसेट को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक के साथ लेने का मौका है। फोन पर 2,167 रुपये प्रति महीने नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के साथ लेने पर फोन पर 12,200 रुपये तक का फायदा हो सकता है।
इनफिनिक्स के इस फोन में 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस, AI लेंस दिए गए हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर मौजूद है।
ओप्पो के10 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,499 रुपये में लिया जा सकता है। इस फोन को फ्लिपकार्ट सेल में HDFC बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत की छूट पर लिया जा सकता है। फोन को 2,750 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का भी मौका है। हैंडसेट पर 15,150 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।
ओप्पो के10 5जी में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। ओप्पो के इस फोन में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलती है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर मौजूद है।
वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन को 2665 रुपये हर महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का भी मौका है। इसके साथ ही हैंडसेट पर 15,150 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।
वीवो के इस फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6.58 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर व 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फोन में 5000mAh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।