EPFO Interest Rate: पीएफ खाताधारकों के लिए ये महीना काफी बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। क्यों कि बहुत ही जल्द खाते में ब्याज का पैसा आने वाला है। जिसके बाद सभी का इंतजार खत्म हो जाएगा। क्यों कि सरकार किसी भी दिन खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। जो कि किसी तोहफे से कम नहीं होगा। आपको बता दें सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में पीएफ कर्मचारियों को 8.15 फीसदी की दर से ब्याज का पैसा देने का ऐलान किया था। इस हिसाब से खाताधारक मालामाल हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने जा रहा है। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक सरकार पीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। लेकिन ऑफिशियल तौर पर सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। खाते में कितना पैसा आया हैं इसको कैसे चेक कर सकते हैं। चलिए पूरी डिटेल पढ़ते हैं।
पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना बेहद ही आसान है। इसके लिए सिर्फ आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां पर पीएफ पासबुक की मदद से बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा 7738299899 नंबर पर EPFOHO UAN ENG टाइप कर मैसेज सेंड कर सकते हैं। या फिर 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल भेज सकते हैं। मिस्ड कॉल भेजने के बाद मैसेज के द्वारा बैलेंस की डिटेल भेज दी जाएगी। वहीं सरकार के द्वारा लॉन्च किए गए उमंग ऐप से भी पीएफ खाते का बैलेंस चेक किया जा सकता है।