प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के अबतक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन चुके है। पीएम मोदी आगामी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे है। गुजरात की धरा पर जन्म लेने वाले नरेन्द्र मोदी साल 2001 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री चुने गए थे। गुजरात की कमान संभालने के बाद से पीएम मोदी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2001 से 2014 तक वह गुजरात के मुखिया रहे। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रहते हुए 12 साल 227 दिनों तक काम किया। इसके बाद साल 2014 में वह पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने और फिर साल 2019 में फिर पीएम चुने गए।
17 सितंबर को पीएम मोदी अपना जन्मदिन मनाने जा रहे है। अगर आप आपके लोकप्रिय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देना चाहते है, उनसे संपर्क करना चाहते है, उनतक अपनी बात पहुंचाना चाहते है, आप पीएम मोदी के आधिकारिक आवास या कार्यालय को कॉल करना चाहते हैं, या उन्हें फैक्स करना चाहते हैं, तो आप इसे कर सकते हैं।
पीएमओ – + 91-11-23012312
फैक्स – +91-11-23019545, 23016857
हेल्पलाइन – + 91-1800-110-031
आपको बता दें कि इनके माध्यम से ही प्रधान मंत्री कार्यालय को विभिन्न मंत्रालयों, विभागों या राज्य सरकारों के दायरे में आने वाले मुद्दों से संबंधित बहुत सारी सार्वजनिक शिकायतें मिलती हैं।
Facebook – https://www.facebook.com/PMOIndia
Twitter – https://twitter.com/PMOIndia
Instagram – https://www.instagram.com/narendramodi/
1- प्रधानमंत्री कार्यालय से connect@mygov.nic.in पर संपर्क किया जा सकता है।
2- आप यहां अपनी शिकायतें दर्ज करे – https://pmopg.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx
3- यहां विषयों पर चर्चा करे – https://www.mygov.in/home/61/discuss/