एप डाउनलोड करें

देश में शीतलहरों ने ठिठुरन : ला नीना के एक्टिव होने का अलर्ट : 5 राज्यों में कोल्ड वेव, 18 में घने कोहरे की चेतावनी

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 02 Jan 2025 09:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पंजाब. देश में शीतलहरों ने ठिठुरन बढ़ाई हुई है। सर्द हवाओं से पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ला नीना के एक्टिव होने का अलर्ट दिया है। हालांकि यह कमजोर है, लेकिन 3 महीने तक इसका असर रहेगा। हालांकि सर्दी नॉर्मल पड़ेगी, लेकिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ में कोल्ड वेव चलती रहेगी और सर्द हवाएं यूं ही हाड़ कंपाती रहेंगी।

एक-2 दिन कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है। गुजरात और इससे सटे राज्यों में कई दिन तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग ने अब 5 राज्यों में शीतलहर चलने और 18 राज्यों में घना कोहरा छाने का अलर्ट दिया। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-NCR की बात करें तो इन दोनों शहरों में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने के साथ-साथ शीतलहर ने भी ठंड बढ़ा रखी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शीतलहर के कारण मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे होता है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन इस राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट दिया है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में आज बर्फबारी हो सकती है। लाहौल-स्पीति के ताबो गांव में बुधवार को न्यूनतम तापमान -16.7ºC रहा। कश्मीर घाटी में भी आज हिमपात हो सकता है।

चंडीगढ़ में तापमान 11.3ºC रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के जनरल डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, साल 2025 में जनवरी की महीना गर्म ही रहेगा। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next