इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के लिए आज नववर्ष के दिन एक बहुत ही दुःखद र्घटना के समाचार मिलने से समाज सन्न रहा गया. कल रात में श्री हर्षुल बागोरा कोचिंग क्लास से घर लौटते समय खातीवाल टैंक के पास एक सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट श्री लक्ष्मी नारायण बागोरा के अनूज श्री हेमेंद्र बागोरा के पुत्र हर्षुल बागोरा (ग्राम. खटामला) का कल दिनांक 31 दिसंबर 2024 मंगलवार को रात में एक दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया. जिसकी अंतिम शवयात्रा आज दिनांक 1 जनवरी 2025 बुधवार को शाम 4ः00 बजे 95 बी, ओम विहार कॉलोनी (पल्हर नगर पानी की टंकी के पास) इंदौर, मध्य प्रदेश से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री शशि बागोरा, हरीश बागोरा, तरुण बागोरा के छोटे भाई एवं मयंक बागोरा, कुणाल बागोरा, तन्मय बागोरा के काका जी थे. उक्त जानकारी पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री घनश्याम व्यास एवं श्री शशि बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.