देहरादून.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है. जिसके चलते विभागीय अधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए.
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत भी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया. साथ ही जिलाधिकारी को अपने जिलों में लगातार निगरानी के निर्देश दिए. प्रदेश में सत्यापन अभियान को जोर देने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी सत्यापन अभियान में लगाई जाएगी.
सीएम ने कहा कि राज्य में किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए. ठेली, फड़ और झुग्गी झोपडियों में रहने वालों का भी सत्यापन किया जाए. राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली के कनेक्शन आयुष्मान कार्ड समेत अन्य दस्तावेज अपात्र लोगों को देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए.
सीएम ने आगे कहा कि 10 करोड़ रुपए तक के टेंडर स्थानीय ठेकेदारों को ही मिले, इस पर विशेष ध्यान दें. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ भी जिलाधिकारी लगातार संवाद बनाए रखें. मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने के लिए सभी जनपदों को टारगेट देकर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात प्रबंधन और सड़कों को दुरुस्त रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए. चारधाम यात्रा के लिए घोड़ा-खच्चर के स्थानीय संचालकों को प्राथमिकता दी जाए. चारधाम यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए. यात्रा मार्गों पर रेट लिस्ट चेक कर यह सुनिश्चित किया जाए कि ओवर रेटिंग की शिकायत ना आए.
indoremeripehchan.in