नए साल को शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. साल शुरू होने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी महीने में होने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार, जनवरी 2022 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस वजह से अगर आपका कोई जरुरी काम है तो उसे पहले ही निपटा लें.
जनवरी 2022 में बैंकों की कुल 14 दिन की छुट्टियों में 4 छुट्टी रविवार हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 14 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.
तारीख दिन पर्व
1 जनवरी शनिवार देश भर में नए साल का दिन
2 जनवरी रविवार देश भर में सप्ताहिक छुट्टी
3 जनवरी सोमवार सिक्किम में नए साल और लासूंग की छुट्टी रहेगी
4 जनवरी मंगलवार सिक्किम में लासूंग पर्व की छुट्टी रहेगी
9 जनवरी रविवार गुरु गोबिंद सिंह जयंती पूरे देश में, पूरे देश में वीक ऑफ
11 जनवरी मंगलवार मिशनरी दिवस मिजोरम
12 जनवरी बुधवार स्वामी विवेकानंद जयंती की छुट्टी रहेगी
14 जनवरी शुक्रवार मकर संक्रांति पर कई राज्यों में छुट्टी रहेगी
15 जनवरी शनिवार पोंगल पर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु छुट्टी रहेगी
16 जनवरी रविवार देश भर में सप्ताहिक छुट्टी
23 जनवरी रविवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, पूरे देश में वीक ऑफ
25 जनवरी मंगलवार राज्य स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश
26 जनवरी बुधवार गणतंत्र दिवस पूरे देश में छुट्टी रहेगी
31 जनवरी सोमवार असम में छुट्टी रहेगी