एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री मदन लाल वोरा का निधन

नाथद्वारा Published by: paliwalwani Updated Sun, 23 Jun 2024 07:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा.

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के समाजसेवक श्री मदन लाल पिता ब्रह्मलीन जगन्नाथ जी वोरा (पालीवाल) का कल दिनांक 22 जून 2024 शनिवार को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास जाट खिड़की, छोटी गली नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से कल शनिवार को रात्रि 9.00 बजे प्रस्थान होकर नाथद्वारा मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.

आप सर्वश्री रमेश पालीवाल के भाई एवं भरत पालीवाल, तुलसीदास पालीवाल के पूज्यनीय पिताजी थे तथा राजेश पालीवाल, वासुदेव पालीवाल, रविंद्र पालीवाल, दीपक बंटी और समस्त वोरा परिवार 

उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नानालाल जोशी एवं समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.

  • मोबाईल संवाद : 7742343783
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next