नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी पीपरड़ा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती जमनादेवी पति स्व. श्री घनश्याम जी बागोरा (पीपरड़ा)(सोड़ाई) हाल मुकाम नाथद्वारा का आज दिनांक 11 जनवरी 2024 गुरुवार को निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 11 जनवरी 2024 गुरुवार को 12:00 बजे निज निवास कीर्तनिया घाटी, नाथद्वारा से नाथद्वारा मुक्तिधाम जाएगी. आप श्री गोविन्द बागोरा एवं गिरधर बागोरा की पूजनीय माताजी एवं बिजनोल स्व.श्री परसराम जी जोशी की पुत्री एवं डॉ. शंकर जोशी एवं, राधा कृष्ण जोशी की बहन थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी के संवाददाता श्री नानालाल जोशी, नाथद्वारा ने दी.