एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज नाथद्वारा के युवा श्री भव्य पालीवाल का आकस्मिक निधन

नाथद्वारा Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 31 May 2025 07:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा.

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा के समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री भव्य पालीवाल पिता पुनीत पालीवाल एवं पालीवाल समाज नाथद्वारा अध्यक्ष श्री गिरिश जी पालीवाल (विद्रोही) पौत्र का आकस्मिक निधन आज दिनांक 31 मई 2025 शनिवार को हो गया हैं, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 31 मई 2025 शनिवार को रात्रिकालिन 8.00 बजे निज निवास लाल बाग नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर नाथद्वारा मोक्षधाम में दाह संस्कार संपन्न होगा.

उक्त जानकारी समाजसेवी श्री गणेश पालीवाल एवं श्री देवकिशन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.

शोकाकुल : 

प्रदीप पालीवाल, महेश पालीवाल, जय पालीवाल, रवि पालीवाल, कोमल पालीवाल, वैभव पालीवाल, विनीत पालीवाल, तन्मय पालीवाल, हर्ष पालीवाल एवं समस्त पालीवाल (जोशी) परिवार नाथद्वारा

  • पालीवाल वाणी ब्यूरों : देवकिशन पालीवाल, नरेंद्र पालीवाल, नानालाल जोशी
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next