एप डाउनलोड करें

नाथद्वारा 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज का ढूंढ़ोत्सव में हुआ भामाशाह का सम्मान

नाथद्वारा Published by: देवकिशन पालीवाल-नानालाल जोशी Updated Thu, 12 Mar 2020 11:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा। नाथद्वारा 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज का होली के पर्व पर समाज का ढूंढ़ोत्सव ओर भामाशाह सम्मान समारोह नवनिर्मित समाज की रामपुरा हवेली के सभागार में 10 मार्च मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। आयोजन की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि श्री गिरीश पालीवाल (विद्रोही) ने की। मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ श्री रामचंद्र पालीवाल, श्री शांतिलाल पालीवाल थे। इस अवसर पर नवजात बच्चो ओर बच्चियों का सामूहिक ढूंढ संस्कार संपन्न हुआ। समाज अध्यक्ष श्री गिरीश पालीवाल (विद्रोही) ने भवननिर्माण में अंशदान देने वाले श्री मुकेश पालीवाल (राही), श्री रमेश पालीवाल सहित मौजूद भामाशाहों एवं समाजसेवियों का स्वागत किया गया। समाज अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि श्री गिरीश पालीवाल (विद्रोही) पालीवाल वाणी को बताया कि जून माह में समाज की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव संपन्न होंगे वही विशाल सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें समाज के भामाशाहों का सम्मान किया जावेगा। कार्यक्रम में नगर के सभी समाज जन ओर मात्र शक्तियां मौजूद थी। समाज के समासेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री शशिकांत महाकाली ने परम्परागत तरीके से ढूंढ़ोत्सव संस्कार को संपन्न करवाया। समाज के ही दानदाताओ के सहयोग से बने गेस भट्टी चूल्हा रसोईघर कक्ष ओर कार्यालय कक्ष का दानदाताओ द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कार्यक्रमो को गायत्री परिवार के प्रमुख श्री रामचंद्र पालीवाल ने संपन्न कराते हुए समाज अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि श्री गिरीश पालीवाल (विद्रोही)  के अब तक के सराहनीय कार्यो पर केसरिया पगड़ी ओर उपरना धारण कराकर सम्मान किया गया।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवकिशन पालीवाल-नानालाल जोशी...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next