एप डाउनलोड करें

बच्चों के मध्य पाठ्य सामग्री व श्रीनाथजी का महाप्रसाद वितरीत कर मनाई अम्बेडकर जयंती

नाथद्वारा Published by: Ayush Paliwal Updated Thu, 14 Apr 2016 02:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा  । भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 125 वी जयंती पर युवक कांग्रेस नाथद्वारा स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया गया । युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर नाथद्वारा के वार्ड 28 की पावटी रोड़ स्थित आंगणवाड़ी में तथा धोली मगरी पर बच्चों के मध्य अम्बेडकर जी की 125 वी जयन्ति मनाई गई । आंगनवाड़ी व वार्ड के बच्चों ने कवीता सुनाई । युवक कांग्रेस के कोमल पालीवाल, पुर्व पार्शद शाँतिलाल यादव, मोहनलाल मीणा व वार्ड के ही कन्हैयालाल सालवी, रेखा माली, श्यामा मीणा, मीनाक्षी रावल, दिपीका सालवी ने अपने विचार व्यक्त कर डॉ अम्बेडकर के बारे में बतया तथा बच्चों को ध्यान रख पड़ाई करने तथा आगे बढ़ने की बात कही । इस अवसर पर युवक कांग्रेसजन ने बच्चों को प्रभु श्रीनाथजी का प्रसाद, चॉकलेट, पैन्सिल, रबर, कॉपी 90 बच्चों में वितरण किये गये । उक्त बच्चों में कई छात्र व छात्राऐं एसी एस टी वर्ग के भी थे जिन्होंने ने भी देश भक्ति पर कवीता सुनाई । युवक कांग्रेस की सेवा गतिविधि में युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कोमल पालीवाल उपाध्यक्ष सज्जनसिंह, महासिचव दरीयावसिंह व रेखा माली, लोकसभा युका महासचिव बहादुर सिंह, पार्षद बहादुरसिंह, पुर्व पार्षद मोहनलाल मीणा व शाँतिलाल यादव, कांग्रेस विचारधारा संगठन के जिला अध्यक्ष रघुपालसिंह, ओ बी सी प्रकोश्ठ नगर अध्यक्ष प्रद्युम्न वैश्णव, एस सी प्रकोश्ठ महामंत्री कन्हैयालाल सालवी, पुर्व कन्या महाविद्ययालय छात्र संघ अध्यक्ष दिपीका सालवी, एन एस यु आई की जिला उपाध्यक्ष मिनाक्षी रावल, युवक कांग्रेस के सुरेष रेगर, किषन सुथार, नेषनल राजवी गांधी बिग्रेड के राजसमन्द महासिचव शीतल पालीवाल, तिलकेश, राजेश, लिलाधर, घनश्याम, पुष्कर, चेतन, अनील, राकेश तथा वार्ड वासी तथा युवक कांग्रेसजन व कांग्रेसजन उपस्थित रहें । कार्यक्रम के पश्चात भारत माता की जय, वन्देमातरम्, जय हिन्द के व बाबा अम्बेडकर अमर रहें उद्बोधन किया गया । 

फोटो- बच्चो के साथ अंबेडकर जयंती मानते हुए युवक कॉंग्रेस के सदस्य

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next