एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज के सुप्रसिद्व समाजसेवी भामाशाह श्री चंद्रशेखर पालीवाल महामंत्री

मुम्बई Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 03 May 2025 10:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई. मुम्बई मेवाड़ संगठन एक ऐसा अद्भूत संगठन है, जो मुंबई में निवास करने वाले मेवाड़ वासियों को आवश्यकता अनुसार हर कदम मदद करने के लिए आतुर रहता हैं और हर दम दुःख और सुख में कदमताल करने पर मुंबई मेवाड़ संगठन का कोई सानी नहीं हैं. इसी कड़ी में मुंबई के सुप्रसिद्व भामाशाह एवं पालीवाल संस के चेयरमेन श्री चंद्र शेखर पिता जमनालाल जी पालीवाल (चंदु सेठ) को महामंत्री के पद पर सुशोभित किया.  

पालीवाल संस के चेयरमेन श्री चंद्र शेखर पालीवाल वर्तमान में भी विभिन्न संस्थाओं में आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, मानव सेवा, धार्मिक सेवा कार्य में आप पहले भी और वर्तमान में भी विभिन्न पदों पर सुशोभित हैं. 

आपके द्वारा हर क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक सेवा के कार्य को देखते हुए आशा है कि आप अपनी मेहनत और लगन से समर्पण भाव से कार्य करते हुए नित्य नए रिकार्ड स्थापित करेंगे. महामंत्री की नियुक्ति होने पर मुंबई मेवाड़ संगठन, समाजसेवी श्री नंदकिशोर पुरोहित, श्री पूर्णाशंकर जोशी (गोटू सेठ), पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं पालीवाल वाणी और पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी मीडिया समूह, संस्था ब्राह्मण परिवार में खुशी की लहर है.

जय मुंबई मेवाड़ संगठन, जय एकलिंग नाथ, जय महाराणा प्रताप

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next