एप डाउनलोड करें

मुंबई पालीवाल समाज की बैठक संपन्न

मुम्बई Published by: मनीष पालीवाल-केसुली Updated Fri, 10 Mar 2017 02:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई (महा.)। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज मुंबई की एक आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गोरेगांव समाज भवन पर संपन्न हुई। पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर पालीवाल समाज 24 श्रेणी वरणी गांव के घसियार में हुई दुघर्टना में मारे गए समाज बंधुओं की ओर से दुंखयताओ को श्रध्दांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पालीवाल समाज द्वारा मुंबई पढने आने वाले छात्रों के लिए छात्रावास, विवाह समारोह के लिए खुले प्रागंण व चारभुजा नाथ मंदिर निर्माण के उद्देश्य से वसाई विरार इलाके मे बडा भूखंड खरीदने के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा सहित संस्था से जुड़े अन्य विषयों पर भी परिचर्चा की गई ।
बैठक में सर्वश्री अध्यक्ष किशनलाल पालीवाल, शांतीलाल दवे, नारायण जोशी नंदकिशोर जोशी ओम प्रकाश जोशी, बंशीलाल जोशी नारायण जोशी, बंशीलाल जोशी उदय लाल पालीवाल, पुरण पालीवाल, भरत पालीवाल, हुक्मीचंद पालीवाल, कालुलाल पालीवाल, रामु पालीवाल,, गोपीलाल पालीवाल, रमेश पालीवाल, नरेश पालीवाल, रमेश, पालीवाल, आदि मौजूद थे।

मनीष पालीवाल-केसुली मोक्ष मिडिया मुंबई

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next