एप डाउनलोड करें

श्री बड़केश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दहशत में, शायद हो सकती थी एक बहुत बड़ी घटना

मन्दसौर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 22 Aug 2022 11:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शामगढ़ : कल रात को 8:30 बजे श्री बड़केश्वर महादेव मंदिर (रेलवे शिव मंदिर शामगढ़ जिला मंदसौर)के पुजारी जी की निगरानी रखकर और यह देख कर कि बड़ा बेटा तो घर पर चला गया है छोटा बेटा बाजार दूध लेने चला गया है ,यह मौका देख कर रात को 8:30 बजे मंदिर बंद हो जाने के बाद एक व्यक्ति न जाने किस नियत से मंदिर के पुजारी श्री राजेंद्र प्रसाद जी पुरोहित के घर पर जाता है, और जाकर कहता है कि हमें मंदिर पर भगवान का दर्शन करना है, उस समय मंदिर के पुजारी श्री राजेंद्र प्रसाद जी पुरोहित भोजन कर रहे थे भोजन अधूरा छोड़ कर पुजारी जी ने विचार किया.

वह व्यक्ति ना तो कभी मंदिर आता है, और ना कभी भगवान को बाहर से प्रणाम करता है, फिर भी एक भक्त की भावनाओं को समझ कर के मंदिर के पुजारी जी ने रात को 8:30 बजे गिरते पानी में मंदिर का ताला खोला और भक्तों से कहा कि जाओ दर्शन कर लो, परंतु भक्तों ने मंदिर के अंदर न जाकर केवल और केवल मंदिर की दहलीज पर ही हाथ जोड़कर प्रणाम करके अपने मोबाइल से भगवान का फोटो खींच कर चला गया यह तो खैरियत थी कि मंदिर के पुजारी को अकेला जाता देख चुनावी रंजिश को जानकर मंदिर के पुजारी के साथ दो-तीन लोग खड़े हो गए नहीं तो शायद कल कुछ अनहोनी हो सकती थी इसी तारतम्य में एक आवेदन आज थाने में दिया जाएगा. उक्त व्यक्ति का नाम भी बहुत जल्द ही उजागर भी किया जाएगा.

शामगढ़ में 15 वार्ड हैं और 15 वार्डों में पार्षद बनने के लिए 50 से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन भरे थे जिसमें से जीते तो मात्र 15 ही है तो क्या वह बाकी हारे हुए प्रत्याशी इस प्रकार से लोगों से चुनावी रंजिश पालते हुए उन्हें किसी ना किसी प्रकार से धमकाने का काम करेंगे परेशान करने का काम करेंगे या अपने क्षेत्र में भय का वातावरण बनाने का प्रयास करेंगे अगर ऐसा है तो यह विचारणीय विषय है

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next