महाराष्ट्र.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। नितेश राणे ने रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ करार देते हुए कहा कि इसलिए तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी केरल से चुनाव जीत पाए।
राहुल गांधी और प्रियंका को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो मुस्लिमों की वजह से वयनाड से चुनाव जीत पाते हैं। नितेश राणे लोगों को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि केरल में सिर्फ उग्रवादी ही प्रियंका गांधी को वोट देते हैं।
बता दें कि उनके विवादित बयानों को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि इस बात का ख्याल रखें कि मंत्री नितेश राणे भड़काव भाषण न दें। हालांकि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश ने विवादित बयान बोलना यहां भी जारी रखा।
नितेश राणे के भड़काव और विवादित बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नितेश राणे के बयान को असंवैधानिक करार दिया। साथ ही कहा कि “नड्डा जी से पूछिए कि भाजपा केरल में अगला चुनाव लड़ेगी या नहीं।
Delhi : BJP leader Nitesh Narayan Rane says that "Kerala is a mini Pakistan, which is why Priyanka Gandhi and Rahul Gandhi win there" Congress leader Pawan Khera says, "Ask Nadda ji whether the BJP will contest the next election in Kerala or not. These unconstitutional statements are repeatedly made by Bharatiya Janata Party leaders against the Constitution..."