एप डाउनलोड करें

दीपावली के त्योहार से पहले ग्वालियर को दो फ्लाइट की सौगात

मध्य प्रदेश Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 17 Oct 2024 11:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ग्वालियर. दीपावली के त्योहार से पहले नागरिक विमानन मंत्रालय ने ग्वालियर को दो नई फ्लाइट की सौगात दी है. ग्वालियर से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा का संचालक शुरू होने जा रहा है. दोनों फ्लाइट्स 27 अक्टूबर 2024 से संचालित होंगी.

इससे अहमदाबाद व हैदराबाद जाने वालों को अब पहले भोपाल, इंदौर या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. अभी तक जो सफर 20 से 25 घंटे में तय होता था वो अभी सिर्फ दो घंटे में तय होगा. इससे ग्वालियर और इन दाे बड़े शहरों से कनेक्टिविटी होने के चलते व्यापार में भी फायदा होगा.

एयरपोर्ट ने विंटर सीजन का प्लान लागू कर दिया है. इसके तहत पिछले तीन महीने से बंद चल रही, हैदराबाद और अहमदाबाद फ्लाइट को इस प्लान में फिर से जोड़ दिया है. वहीं अब बेंगलुरु के लिए एक से बढ़ कर दो फ्लाइट हो गई है. इन दो शहरों के लिए फिर से हवाई सेवा शुरू होने से अब ग्वालियर तीन शहरों की जगह पांच शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ गया है. अभी तक मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए ही सीधी फ्लाइट चलती थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next