एप डाउनलोड करें

दूल्हे का इंतजार करती रह गई दुल्हन, नहीं आई बारात : एसपी ऑफिस पहुंची दुल्हन

मध्य प्रदेश Published by: indoremeripehchan.in Updated Wed, 21 May 2025 01:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छतरपुर.

मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के एक गांव से अजीबो-गजीब मामला सामने आया है. दुल्हन बनी युवती बारात आने का सिर्फ इतंजार करती रह गई, क्योंकि उसे लेने दूल्हा अपनी बारात के साथ नहीं आया. उसके बाद युवती ने भगवा थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दी.

भगवा थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने बताया कि छतरपुर शहर के रहने वाले एक लड़के से उसकी मुलाकात हुई और वो मुलाकात प्यार में बदल गई. युवती ने कहा कि तीन साल तक उसके युवक के साथ प्रेम संबंध रहे. उसने आरोप लगाया कि इस बीच दोनों में संबंध भी बने. फिर दोनों शादी के लिए राजी हो गए. 15 मई को दोनों की शादी थी. लड़की के घरवालों ने शादी की तैयारियां कर रखी थीं और बारात आने वाली थी.

लड़की के घर में सभी मेहमान आए और मंडप सजा हुआ तैयार था. अब सिर्फ बारात के आने का इंतजार हो रहा था, काफी समय बीत गया, लेकिन बरात नहीं आई. आखिरकार थक-हारकर हाथों मे मेहंदी लगाए दुल्हन शिकायत लेकर एसपी के दफ्तर पहुंच गई.

दुल्हन का कहना है कि वह भगवा थाना गई, जहां शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वह एसपी ऑफिस पहुंची है. उसने आरोप लगाया कि शादी वाले दिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा, जिससे गांव में उसकी बदनामी हुई है. उसने आरोपी दूल्हा पर कार्रवाई की मांग की है. दुल्हन का आरोप है कि आरोपी युवक शादी का झांसा देकर 5 महीने तक दुष्कर्म करता रहा. 15 मई को शादी तय थी, लेकिन दूल्हा नहीं पहुंचा.

बडामलहरा के एसडीओपी ने कहा कि युवती की शिकायत की जांच की जाएगी. दूसरे पक्ष के बयान के बाद आगे की कार्रवाई होगी. मामले में दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा.

indoremeripehchan.in

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next