एप डाउनलोड करें

समाजसेवियों ने मिलकर बनाया समाजसेवी भापकर जी का जन्मदिन

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 06 May 2023 12:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर :

राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन जबलपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया की अध्यक्षता में समस्त समाजसेवियों को मनोज नारंग की प्रतिष्ठान नारंग स्टोर अंधेर देव में एकत्रित कर प्यारे प्रभु प्रेमी, गुरु भक्त, हर दिल प्रिय, मिलनसार हमेशा मुस्कुराने वाले छोटे भाई विद्वेश भापकर के जन्मदिन को यादगार दिन बनाकर नए अंदाज में पुष्प हार पहनाकर भारत माता की छवि भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक  शुभकामनाएं एवं बधाई दी. 

मनोज नारंग ने कहा एक अच्छा समाजसेवी ही समाजसेवी को समझ सकता है, वैसे ही हमारे भाटिया जी हैं, जो सभी का मनोबल बढ़ाते हैं. भोलेनाथ, श्री राम जी और गुरु कृपा आप पर हमेशा बनी रहे. सनातन धर्म सभा में सक्रियता के साथ सेवा कार्य हमेशा करते रहें बधाई. जिसमें समाजसेवी संजय भाटिया, मनोज नारंग, विक्की रोहाणी, संजू पटेल एवं मित्रगण उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next