मंडला :
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी अपने दौरे तेज कर दिए हैं. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 12 अक्तूबर 2023 को मंडला आएंगी. वहीं, इसके दो दिन पहले 10 अक्तूबर को राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. महाकौशल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के सात दिन बाद अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी हुंकार भरेंगी. प्रियंका गांधी 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे मंडला में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. यह महाकौशल का प्रियंका का दूसरा दौरा है. इससे पहले प्रियंका 12 जून को जबलपुर में जनसभा में शामिल हुई थीं.
महाकौशल में जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, कटनी, बालाघाट और सिवनी जिले आते हैं. 38 विधानसभा सीटों वाले महाकौशल में भाजपा को पिछली बार निराशा मिली थी. इसका बड़ा कारण आदिवासी वोटरों की नाराजगी मानी गई थी. 2018 में भाजपा को 13 और कांग्रेस को 24 सीटें मिली थीं. एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती थी. अब कांग्रेस के सामने अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने और भाजपा के सामने सत्ता में बने रहने के लिए यहां की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की चुनौती है.
राहुल गांधी 10 अक्तूबर 2023 को शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. विंध्य में सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, अनुपपूर, सिंगरौली, उमरिया जिले आते हैं. विंध्य की 30 विधानसभा सीटों में से 24 पर भाजपा का कब्जा है. वहीं, 6 सीट कांग्रेस के पास है.