भोपाल। MP Weather: एमपी में मंगलवार का दिन एक बार फिर बेमौसम बारिश की वापसी को साथ लेकर आया। दोपहर 3 बजे से तेज आंधी और हवाओं का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग IMD ने आज के लिए भी एक बार फिर आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें एमपी MP के 16 जिले शामिल हैं।
आपको बता दें मौसम विभाग ने आज यानि बुधवार के लिए यलो अलर्ट के साथ एमपी MP के करीब 16 जिलों में एक बार फिर चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी IMD भोपाल द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार (MP Weather) बुधवार को धार, श्योपुर कला,गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। तो वहीं धार, श्योपुर कला, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन और सीहोर जिलों में कहीं-कहीं तेज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।
आपको बता दें मध्य प्रदेश में चल रही तेज हवाएं और बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुली है। जिससे तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि अधिकतम तापमान की बात करें तो ये स्थिर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं दिखाई दिया। इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा, जबकि शेष संभाग के जिलों के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। सोमवार-मंगलवार के दरमियान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान टीकमगढ़ (Tikamgar) जिले में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
बीते मंगलवार को एक बार फिर बदले मौसम में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई। इस दौरान शहर के 40 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चली। सबसे अधिक बारिश की बात करें तो रायसेन (Raisen)में सर्वाधिक 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। तो वहीं, नौगांव, भोपाल(Bhopal), सागर(Sagar), नर्मदापुरम(Narmdapuram), दतिया, सिवनी गुना, भिंड, मुरैना, सागर(Sagar), छतरपुर (Chhatarpur)के कुछ स्थानों में भी बारिश हुई।