भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। एमपी का वेदर फिर बदलने को तैयार है। आपको बता दें मौसम विभाग ने प्रदेश के 1ऑरेंज 11 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज, 8 जिलों में भारी बारिश का यलो और 7 जिलों में बिजली गिरने की संभावना के चलते यलो एलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। सागर Sagar , भोपाल bhopal समेत कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।
रीवा rewa , शहडोल shahdol, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम narmadapuram, रायसेन Raisen , अलीराजपुर Alirajpur , बैतूल baitul , बुरहानपुर burhanpur, धार, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी
इन जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना –
छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर जिले में बिजली की संभावना जताई गई है।
कहां-कहां बारिश का अलर्ट
छिंदवाड़ा ,सिवनी, मंडला, बालाघाट
खंडवा, खरगोन, बड़वानी ,अलीराजपुर
झाबुआ और धार जिले में ऑरेंज अलर्ट
कटनी, दमोह ,सागर, भोपाल में ऑरेंज अलर्ट
रायसेन, सीहोर, बारिश का ऑरेंज अलर्ट