एप डाउनलोड करें

धार जिले में डैम में लीकेज, इंदौर-खलघाट के बीच हाई अलर्ट, 11 से ज्यादा गाँव ख़ाली कराने के निदेश

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 12 Aug 2022 02:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यप्रदेश. गुजरी-धार रोड पर डैम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। खलघाट से इंदौर रोड आने और इस रास्ते से जाने वालों के लिए इंदौर से 78 किमी दूर ट्रैफिक आंशिक रूप से रोक दिया गया है। इसका पानी एबी रोड पर बने पुल तरफ भी आता है। इसलिए ऐहतियात के तौर पर यह फैसला किया गया है। सबसे ज्यादा स्थिति मानपुर घाट के आगे और खलघाट के पास गुजरी में है। इस वजह से दोनों ओर कई किमी लंबा जाम लग गया है। हजारों वाहन और परिवार फंस गए हैं। गुजरी,काकड़दा,मक्सी,मेलखेड़ी,गड़ी,कांकरिया,नयापुरा,बड़वी,खराडी आदि 11 गांव के निचले हिस्सों को खाली कराने के दिए निर्देश।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट धार ज़िले के कारम डैम पहुँच रहे हैं यहाँ जल संसाधन विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण द्वारा अपनी देख रेख में बाँध में हुए लीकेज से उत्पन्न परिस्थितियों में आपदा प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next